सीजी न्यूज आनलाईन, 17 जुलाई। आज तेज बारिश के बाद छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला अंतर्गत नगरी क्षेत्र में भयानक मंजर को देख लोग सहम गए।राशन की बोरियां लाद कर नदी पार कर रहा एक ट्रैक्टर तेज बहाव में अचानक ही बहने लगा। ट्रैक्टर पर सवार दो से तीन लोगों ने कूद कर तैरते हुए किनारे पहुंच जैसे तैसे अपनी जान बचाई है।
आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ के वनांचल में लगातार रुक रुककर मूसलाधार बारिश हो रही है जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हैं। इस बीच सोंढूर नदी में भारी जल भराव के चलते अचानक बाढ़ के हालात बने हैं। यह पूरा मामला ग्राम पंचायत गरहाडीह के आश्रित ग्राम धोबनडीही विकास खंड मैनपुर का है। जहां नदी अपने रौद्र रूप दिखा रही है। दरअसल क्षेत्र में बारिश का मौसम आफत से कम नहीं होता क्योंकि नदी नालों पर भारी जल भराव होने से आवागमन पूरी तरह से बंद हो जाता है। यही नहीं स्कूली बच्चों को कहीं ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। आज राशन लाद कर पुल पार कर रहा ट्रैक्टर पलक झपकते ही अचानक तेज पानी में बह गया और लोग देखते रह गए।