🛑 मध्य रात्रि फायर टीम ने पहुंचकर फोम की बौछार स्थिति को किया नियंत्रित
भिलाई नगर 02 अप्रैल । सुपेला के नए अंडार ब्रिज में मध्य रात्रि सुपेला से सेक्टर की ओर जा रहा ऑयल से भरा टैंकर पलट गया। अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग की फायर टीम ने तत्काल पहुंच कर फोम की बौछार कर ऑयल टैंकर में आग लगने से बचाया एवं अंडार ब्रिज में फैल चुकी गैस को बाहर निकाल।
जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सुपेला नया अंडर ब्रिज में वाहन क्रमांक CG04JD3956 सुपेला से सेक्टर ओर जा रहे ऑयल ट्रक अचानक से सुपेला अंडर ब्रिज पर बीचो बीच पलट गया। जिसमें ऑयल भरा हुआ था। सूचना मिलते ही अग्निशमन के दमकल टीमों को मौके पर तत्काल रवाना किया गया, और वहाँ पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने ऑइल ट्रक पर फ़ोम की बौछार कर ऑइल ट्रक एवं अंडर ब्रिज पर भरे गैस को बड़े बहादुरी से कंट्रोल किया और ट्रक पर आग लगने से बचा लिया गया।
घटना का कारण फिलहाल जांच विषय है जो पुलिस बल द्वारा जांचा जा रहा है । सहायक प्रभारी अग्निशमन एफ प्रवीण बारा, अग्निशमन दल प्रभारी, धन्नू यादव अग्निशमन कर्मचारी, संतोष मढ़रिया, नरोत्तम टंडन,अवतार सिंह, हीरामन ठाकुर, द्वारा एक अच्छी टीम बनाकर घटना स्थान पर समय पर पहुँच कर बड़ी घटना होने से संभाल लिया एवं स्पॉट पर किसी भी प्रकार की आगजनी की घटना नहीं हुआ ।