सीजी न्यूज ऑनलाइन, 22 अक्टूबर। बालको थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध पिकनिक स्थल परसाखोला झरने में एक बार फिर हादसा हो गया। भिलाई में अध्ययनरत छात्र शशि सिंह की पानी में डूबने से मौत हो गई। बताया गया कि शशि सिंह मूलतः रायगड़ा (ओडिशा) का रहने वाला था और दीपावली की छुट्टियों में अपने कुछ दोस्तों के साथ परसाखोला घूमने पहुंचा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी छात्र झरने के पास पानी में नहा रहे थे। इसी दौरान शशि अचानक गहरे पानी में चला गया और कुछ ही क्षणों में लापता हो गया। दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वे विफल रहे। घटना के बाद पिकनिक स्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही बालको थाना पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद छात्र का शव पानी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गौरतलब है कि परसाखोला में बीते साल अक्टूबर में भी एक व्यक्ति की डूबने से मौत हुई थी। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से इस जगह पर स्थायी सुरक्षा इंतजाम करने, चेतावनी बोर्ड लगाने और रेस्क्यू टीम की नियमित तैनाती की मांग की है।


