दुर्ग, 20 दिसंबर। पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल शाम को दो गुटों के मध्य जमकर चाकू बाजी की घटना हुई है। जिसमें से एक घायल को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पद्मनाभपुर पुलिस के द्वारा अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है। आरोपियों में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
पद्मनापुर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर को बस स्टैंड के आगे चर्च के पास चाकू बाजी की घटना हो गई। छोटे भाई के साथ हो रही मारपीट में बचाने गए बड़े भाई पर आरोपियों ने चाकू से वार कर हाथ मुक्के से मारपीट की। इससे बड़े भाई को चोटे आई और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस के मुताबिक यशवर्धन राजपूत निवासी पटेल चौक खंडेलवाल कॉलोनी की संतरा बाड़ी के कुछ लड़कों के साथ पूर्व में मारपीट हुई थी। लगभग 8-10 आरोपियों ने मिलकर यशवर्धन के साथ मारपीट की थी। यह जानकारी उसने अपने बड़े भाई केशव राजपूत को दी। आपस में सुलह करने की बात को लेकर आरोपियों ने चर्च के सामने यशवर्धन एवं केशव को बुलाया। वहां पर बात बढ़ने पर आरोपियों ने यशवर्धन राजपूत पर चाकू से वार करने का प्रयास किया। यह देख केशव राजपूत छोटे भाई को बचाने सामने आया, तब आरोपियों ने उस पर चाकू से वार किया एवं हाथ मुक्के से मारपीट की। घटना के बाद सभी आरोपी भाग निकले थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

