1 क्विंटल गांजा सहित एक तस्कर गिरफ्तार, जप्त गांजे की कीमत 7 लाख, मोटरसाइकिल में कर रहा था परिवहन
जगदलपुर, 29 अगस्त। बस्तर जिले की बोधघाट पुलिस ने मोटरसाइकिल में गांजा तस्करी कर रहे एक आरोपी को एक क्विंटल गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से बरामद गांजे का अनुमानित कीमत सात लाख रुपये आंकी है।
नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बोधघाट थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस ने एक टीम का गठन किया। टीम द्वारा आडावाल – कुरन्दी रोड में गाड़ियों की चैकिंग के दौरान दो मोटर साइकिल चैकपॉइंट्स के तरफ आ रही थी, लेकिन पुलिस को देखकर दोनों मोटरसाइकिल चालक गाड़ी को तेजी से मोड़कर भागने लगे। पुलिस टीम ने दौड़ाकर दोनों को पकड़ने की कोशिश की जिसमे से एक व्यक्ति जंगल में भागने में कामयाब हो गया। यहां पर पुलिस ने दो मोटरसाइकिलो के साथ एक युवक को पकड़ लिया। मोटरसाइकिलो के पीछे बंधे बोरे की तलाशी लेने पर इसमें गांजा बरामद हुआ। पूछताछ करने पर पकड़ाए युवक ने अपना नाम नंदाखोरा निवासी व्यापारीगुड़ा ओडिसा का रहने वाला है। पुलिस को इनके पास से 100 किग्रा गांजा मिला है, जिसकी कीमत करीब 7 लाख रूपये आंकी गई है। आरोपी युवक पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।