सीजी न्यूज़ ऑनलाइन, 30 दिसंबर। 40 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए बीजापुर के तीन डाक कर्मियों को निलंबन की कार्रवाई शुरू हो गई है। इनमें से बीजापुर के बीपीओ को जगदलपुर के डाक अधीक्षक ज्ञानेश मिश्रा ने आज निलंबित कर दिया है। वहीं डाक निरीक्षक का निलंबन रायपुर परिमंडल कार्यालय से जारी होगा। वहीं तीसरे कर्मचारी का निलंबन दुर्ग अधीक्षक करेंगे। डाक अधीक्षक जगदलपुर ने दोनों कर्मियों के कृत्य को लेकर एक रिपोर्ट परिमंडल कार्यालय और दुर्ग अधीक्षक को भेज दिया है।
इससे पहले 25 तारीख को बीजापुर में सीबीआई के हाथों गिरफ्तार तीनों कर्मचारियों की तीन दिन की रिमांड खत्म होने पर आज पुनः कोर्ट में पेश किया गया। जहां सीबीआई ने और रिमांड नहीं मांगा। कोर्ट ने सभी को जेल भेज दिया है।

