सर्विसिंग सेंटर कर्मचारी को सिपाही ने बेल्ट से पीटा, SSP ने किया लाइन अटैच

सर्विसिंग सेंटर कर्मचारी को सिपाही ने बेल्ट से पीटा, SSP ने किया  लाइन अटैच


सीजी न्यूज ऑनलाइन, 24 दिसंबर। तखतपुर में एक सर्विसिंग सेंटर में काम करने वाले कर्मचारी के साथ कांस्टेबल के दोस्त ने बेल्ट से बेरहमी से मारपीट की। पीड़ित युवक के पीठ, हाथ और शरीर के कई हिस्सों पर गहरे घाव के निशान बन गए हैं।

मामले की जानकारी मिलते ही रजनेश सिंह ने तखतपुर थाना में पदस्थ आरक्षक रवि श्रीवास को लाइन अटैच कर दिया। साथ ही, मारपीट करने वाले उसके दोस्त के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। घटना के बाद आरोपी दोस्त फरार हो गया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

बताया गया कि मारपीट की घटना के दौरान कांस्टेबल और उसके दोस्त ने सर्विसिंग सेंटर संचालक को भी धमकाया। इसी दौरान संचालक ने अपने पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही पिता मौके पर पहुंचे और घायल कर्मचारी को सीधे थाना लेकर गए, जहां SSP को पूरे मामले से अवगत कराया गया। शिकायत एसएसपी तक पहुंचते ही कार्रवाई की गई।

जानकारी के अनुसार, आरक्षक रवि श्रीवास डायल 112 वाहन की सर्विसिंग कराने जेएमपी कॉलेज के सामने स्थित नमन देवांगन के सर्विसिंग सेंटर पहुंचा था। सेंटर संचालक ने बताया कि एक अन्य गाड़ी की सर्विसिंग चल रही है और उसके बाद वाहन देखा जाएगा। इसी बात पर आरक्षक के साथ आए पथरिया निवासी राजेश यादव ने आपा खो दिया और सर्विसिंग कर रहे कर्मचारी को बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया। ताबड़तोड़ पिटाई के कारण युवक के शरीर पर कई जगह गहरे निशान पड़ गए।