सुपेला थाने के गुम इंसान की शिवनाथ नदी स्थित महमरा एनिकट में डूबने से मौत

सुपेला थाने के गुम इंसान की शिवनाथ नदी स्थित महमरा एनिकट में डूबने से मौत


🛑जांच में जुटी सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस

दुर्ग, 31 दिसंबर। दुर्ग सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवनाथ नदी स्थित महमरा एनिकट में आज भिलाई निवासी वृद्ध की डूबने से मौत हो गई। एनिकट के आसपास उपस्थित लोगों के द्वारा आज दोपहर को बॉडी देखकर 112 को सूचित किया था। कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक भिलाई सुपेला का रहने वाला है कल सुपेला थाने में मृतक के संबंध में गुम इंसान कायम है।

सिटी कोतवाली दुर्ग थाना प्रभारी नवीन राजपूत ने बताया कि आज दोपहर को 12:00 बजे के करीब शिवनाथ नदी दुर्ग स्थित महमरा एनिकट पर एक व्यक्ति के शव को देखने के बाद इसकी सूचना 112 को दी गई थी। सूचना मिलते ही दुर्ग पुलिस मौका स्थल पर पहुंची पौड़ी को बाहर निकाल कर पंचनामा कार्रवाई के बाद मार्ग क्रमांक103/ 25 कायम कर धारा 194 बीएनएस विवेचना में लेते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया गया। थाना प्रभारी राजपूत ने बताया कि व्यक्ति की मौत पानी में डूबने के कारण हुई है। मृतक की शिनाख्त जगजीत सिंह देओल पिता स्वर्गीय करतार सिंह देओल उम्र 55 वर्ष पता Lig 3,/3 नेहरू नगर थाना सुपेला के रूप में की गई। मृतक कल से घर से लापता था जिसके कारण परिजनों के द्वारा 30 दिसंबर को ही सुपेला थाने में इसकी सूचना दी गई थी जिस पर से सुपेला थाने में गुम इंसान कायम किया गया था।