🔴रानी तराई पुलिस ने भर्ती कराया जिला अस्पताल में, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
दुर्ग, 13 नवंबर । रानीतराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवजात बच्ची को ग्राम खर्रा मोड के पास बजरंगबली के मंदिर तालाब के किनारे छोड कर चला गया। बच्ची जीवित होने के कारण रानीतराई पुलिस के द्वारा बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सरपंच की रिपोर्ट पर से अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला कायम कर विवेचना की जा रही है।
रानी तराई पुलिस के मुताबिक प्रार्थी ग्राम सरपंच रेखराम साहू पिता स्व0 रामाधार साहू उम्र 42 साल सा0 ग्राम खर्रा थाना रानीतराई जिला दुर्ग के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि 11 नवंबर के रात्रि 10:00 बजे से 12 नवंबर के सुबह 06.00 बजे के मध्य को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अपनी नवजात बच्ची को ग्राम खर्रा मोड के पास बजरंगबली के मंदिर तालाब के किनारे छोड कर वहां से चला गया है। जिस पर मौके पर देहाती नालसी अपराध क्रं 0/25 धारा 93 बीएनएस0 कायम किया गया। पुलिस ने बताया कि बच्ची जीवित है लगभग 48 घंटे का नवजात शिशु है। उसके स्वास्थ्य को देखते हुए तत्काल जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कर दिया गया है।


