भिलाई में ठगी का नया तरीका, रास्ता पूछकर उलझाया, 40000 की ठगी

भिलाई में ठगी का नया तरीका, रास्ता पूछकर उलझाया, 40000 की ठगी


🛑 500 के नोटों की गड्डी दिखा महिला से उतरवाए गहने

भिलाई नगर 17 फरवरी । भिलाई में एक महिला मजदूर को नोटों के बंडल दिखाएं ठगी का शिकार बनाया । इस नए तरीके के तहत दो ठगों ने महिला को 500-500 रुपए के नोट की बंडल दिखाकर लालच दिया और पहने हुए गहने उतरवा लिए । जब महिला नोट गिनने लगी, तो ऊपर असली नोट थे, लेकिन बाकी नकली नोट थे। घटना स्मृति नगर चौकी इलाके की है।

सुपेला पुलिस ने बताया कि प्रार्थी धनेश्वरी साहू पति स्व. कामता राम साहू उम्र 50 वर्ष निवासी पॉच रास्ता आर्य सामाज के पास पुराना बस्ती की रहने वाली है। क्रासरोड रेस्टोरेंट कोहका जुनवानी रोड में रोजी मजदूरी का काम करती है। रोजाना की तरह धनेश्वरी 15 फरवरी के शाम को वापस अपने घर पैदल पैदल जा रही थी। शाम करीबन 05-30 बजे चर्च रोड अयप्पा नगर भिलाई पहुंची थी। उसी समय दो अज्ञात युवक धनेश्वरी से मिले और बोले कि बिलासपुर जाने का रास्ता बता दीजिए। धनेश्वरी ने दोनों युवकों से कहा कि गलत रोड मे आ गये उन्हें सही रास्ता बताने का प्रयास किया इसी दौरान युवकों के द्वारा धनेश्वरी को एक बंद खाकी रंग की पोटली में ऊपर 500/-रू की नोट को दिखाकर सभी 500/-रू के नोट की गड्डी है दिखाकर विश्वास लिया इसके बाद बातों में उलझा कर दोनों ही तो के द्वारा धनेश्वरी द्वारा गले में पहने 4 पत्ती सोने का माला एवं कान मे पहने सोने के टॉप्स को निकलवाकर ले लिया और उस नोट वाली बंद पोटली को धनेश्वरी को थमा दिये थे। जिसे मै घर जाकर खोल कर देखी तो उस पोटली के अंदर सबसे ऊपर 500/-रू का एक नोट तथा उसके नीचे कागज भरा हुआ था। उक्त अज्ञात दो व्यक्तियो के द्वारा 500/-रू के नोटो की गड्डी है दिखाकर छलपूर्वक धनेश्वरी द्वारा पहने हुए सोने के जेवरात कीमती 40000/-रू को ले ठगी किये है। धनेश्वरी की रिपोर्ट पर से स्मृति नगर पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4),3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।