चमगादड़ में मिला नया वायरस, जिसके कोविड-19 की तरह इंसानों में फैलने का खतरा

चमगादड़ में मिला नया वायरस, जिसके कोविड-19 की तरह इंसानों में फैलने का खतरा


सीजी न्यूज ऑनलाइन 23 फरवरी। चीनी शोधकर्ताओं ने कहा है कि चमगादड़ों में एक नए कोरोना वायरस का पता लगाया गया है जो कोविड-19 संक्रमण करने वाले सार्स सीओवी-2 वायरस की तरह काम करता है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार ये वायरस इंसानी शरीर में प्रवेश करने के लिए सार्स सीओवी-2 वायरस की तरह ही सेल सरफेस प्रोटीन का इस्तेमाल करता है.

इसके बाद अब ये चिंता बढ़ गई है कि किसी दिन ये वायरस इंसानों में फैल सकता है.

हालांकि चीनी शोधकर्ताओं ने कहा है कि ये नया वायरस सार्स सीओवी-2 की तरह आसानी से इंसानी शरीर में प्रवेश नहीं करता.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने कहा है कि इस स्टडी का नेतृत्व शी जेंगली नाम की चीनी वैज्ञानिक ने किया है जो विवादित वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ़ वायरोलॉजी में भी काम कर चुकी हैं.

ये स्टडी सेल नाम की एक वैज्ञानिक पत्रिका में प्रकाशित की गई है. इसमें इस नए वायरस का नाम एककेयू 5-सीओवी-2 बताया गया है.
अमेरिका ने आरोप लगाया था कि कोविड-19 वायरस की उत्पत्ति वुहान के इसी लैब से हुई थी. हालांकि चीन की सरकार ने अमेरिका के इन आरोपों को खारिज करती रही है. (bbc.com/hindi)