🔴भिलाई-3 के इंदिरा पारा का रहने वाला होने की संभावना
भिलाईनगर, 07 अक्टूबर। भिलाई-3 से पुरैना जाने वाले मार्ग पर ट्रैक्टर खदान तालाब के पास आज एक युवक की क्षत-विक्षत’ लाश मिलने से हड़कंप मच गया। शव क्षत-विक्षत’ होने के कारण पहचान कर पाने में मुश्किल हो रही है। परंतु पुलिस ने मृतक भिलाई-3 थाने के पीछे इंदिरा पारा निवासी रोहित कुमार पाण्डेय होने की संभावना व्यक्त की है। रोहित करीब सप्ताह भर से गायब है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आज सुबह ट्रेक्टर खदान तालाब के पास बॉडी मिलने की सूचना पर थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इंदिरा पारा निवासी एक युवक ने मृतक के हाथ में पहने कड़ा को देख उसके भाई रोहित कुमार पाण्डेय होने का अंदेशा जताया है। दरअसल लाश तीन से चार दिन पुरानी होने से चेहरा स्पष्ट नहीं है। इसलिए मृतक रोहित कुमार पाण्डेय ही हो इसका दावा उसके भाई ने नहीं किया है। रोहित पिछले सप्ताह भर से गायब है। लोगों से मिली सूचना पर रोहित का भाई वहां पहुंचा। उसने कहा तो है कि मृतक कुछ – कुछ उसके भाई की तरह दिख रहा है। उसके हाथ में जो कड़ा है, वैसा ही कड़ा रोहित भी पहने हुए था। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।