कुम्हारी में NH-53 रोड पर ट्रक ने कुचला अधेड़ को, घटनास्थल पर मौत

कुम्हारी में NH-53 रोड पर ट्रक ने कुचला अधेड़ को, घटनास्थल पर मौत


🔴मृतक रोज की भांति काम पर जा रहा था रायपुर

भिलाई नगर 20 अक्टूबर। कुम्हारी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे रोड पर कल सुबह ट्रक ने रायपुर जा रहे अधेड़ को कुचल दिया। इस दुर्घटना में अधेड़ की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक के पुत्र की रिपोर्ट पर से कुम्हारी पुलिस के द्वारा ट्रक चालक के खिलाफ अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया।
कुम्हारी पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मदन यादव डीएमसी तालाब पार वार्ड नंबर 18 कुम्हारी मे रहता है। रोज सुबह टाटीबंध रायपुर काम करने के लिये जाता थे, रोज की तरह 19 अक्टूबर को सुबह मदन यादव अपने काम पर टाटीबंध रायपुर जाने के लिये निकला थे। बडे पापा रूखधर यादव ने सुनील यादव पिता मदन यादव 25 वर्ष को फोन कर बताया कि मदन यादव कुम्हारी चौक ओवर ब्रीज के नीचे नंदू किराना दुकान के सामने दुर्ग से रायपुर रोड NH53 मे खडा था। उसी समय सुबह करीबन 07:45 बजे अहिवारा रोड तरफ से रायपुर रोड तरफ जा रही ट्रक क्रमांक OD14 AF 2825 के चालक द्वारा तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक खतरनाक ढंग से वाहन चलाकर मदन यादव को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, मदन ट्रक के चक्का मे कमर से पैर तक पुरा हिस्सा दबने से मौके पर ही मृत्यु हो गया। खबर सुनकर सुनील यादव तुरंत स्टेशन चौक कुम्हारी पहुंच। पिताजी का शव वही पर था। सुनील यादव की शिकायत पर से कुम्हारी पुलिस के द्वारा आरोपी ट्रक क्रमांक OD14 AF 2825 के चालक के खिलाफ 184-MOT, 106(1)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।