दुर्ग 21 अक्टूबर। ग्राम पीपरछेड़ी शिवनाथ नदी ब्रिज से कूद कर अधेड़ द्वारा आत्महत्या की गई। सुसाइडल नोट भी आत्मघाती कदम उठाने के पूर्व लिखा गया है। पुलिस के द्वारा सुसाइडल नोट के आधार पर जांच प्रारंभ कर दी गई है। जबकि शिवनाथ नदी से बॉडी को आज एसडीआरएफ दुर्ग टीम के द्वारा निकल गया।
जिला सेनानी एवं एसडीआरएफ दुर्ग संभाग प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम दुर्ग के सुचना के अनुसार सिटी कोतवाली दुर्ग थाना क्षेत्र ग्राम पीपरछेड़ी शिवनाथ नदी ब्रिज के ऊपर से कोई व्यक्ति कूद गया है। तत्काल दुर्ग कंट्रोल रूम से एस.डी.आर.एफ की टीम रवाना होकर घटनास्थल पहुंचकर डीप डाइविंग अनुभवी जवान धनीराम यादव, इंद्रपाल यादव,चंद्रप्रताप जँघेल, दिलीप कड़ी मेहनत कर बॉडी को बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतक रविराज रंधावा पिता के एस रंधावा उम्र 52 साकिन दीपक नगर दुर्ग का रहने वाला था। आत्महत्या के पूर्व मृतक के द्वारा सुसाइडल नोट में इस आत्मघाती कदम उठाने का कारण भी उल्लेखित किया गया है। थाना प्रभारी कोतवाली दुर्ग विजय यादव ने बताया कि सुसाइडल नोट के आधार पर जांच की जा रही है।
एसडीआरएफ टीम प्रभारी धनीराम यादव इंद्रपाल यादव, चंद्रप्रताप जँघेल, दिलीप, हबीब खान का सराहनीय योगदान रहा।
पीपरछेड़ी शिवनाथ नदी ब्रिज से छलांग लगाकर अधेड़ ने की आत्महत्या, सुसाइडल नोट भी मिला, एसडीआरएफ दुर्ग टीम ने बॉडी को निकाला