घर लौट रहे राजमिस्त्री पर कटर से जानलेवा हमला, नेवई थाना क्षेत्र का मामला

घर लौट रहे राजमिस्त्री पर कटर से जानलेवा हमला, नेवई थाना क्षेत्र का मामला


भिलाई नगर 20 अक्टूबर। नेवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत घर लौट रहे हैं राजमिस्त्री पर कल देर शाम कटर से जानलेवा हमला कर आरोपी फरार हो गया। रिपोर्ट पर नेवई पुलिस के द्वारा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

प्रार्थी मुकेश ग्राम भेंगारी (लाटाबोड़) जिला बालोद मे रहता है। राजमिस्त्री का काम करता है। रोज काम करने ट्रेन से मरोदा भिलाई आना-जाना करता है। 19 अक्टूबर को सुबह काम करने टंकी मरोदा आया था, काम करके शाम 07/30 बजे पैदल ट्रेन बैठने स्टेशन मरोदा जा रहा था। तभी स्टेशन मरोदा के ओवर ब्रीज के नीचे एक व्यक्ति मुकेश के पास आया। बेवजह गाली गुप्तार करने लगा। मना करने पर अपना नाम धमेन्द्र उर्फ घोंचू बताया। होशियार बनता है कहते हुए हत्या करने की नियत से जेब से कटर निकालकर मुकेश के गले मे प्राण घातक वार कर गंभीर चोंट पहुचाया है। तब वहा पर उपस्थित भागवत यादव एवं अन्य आकर बीचबचाव किये तो धर्मेन्द्र वहां से भाग गया। मुकेश की रिपोर्ट पर से आरोपी धर्मेंद्र उर्फ घोंचू के खिलाफ नेवई पुलिस के द्वारा धारा 109 बीएनएस के तहत अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया है।