भिलाई नगर, 10 मई। पावर हाऊस चौक के पास सड़क किनारे सवारी उतार रहे एक आटो चालक से दुर्व्यवहार और मारपीट करने वाले सफारी क्रमांक सीजी-07-एएच-9241 के चालक के खिलाफ छावनी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि आईटीआई के सामने निखिल होटल के पीछे शहीद वीर नारायण सिंह नगर निवासी सुरेश शर्मा उर्फ विपीन हाईवे केंटीन के पास पावर हाउस में सवारी उतार रहा था तभी टाटा सफारी वाहन क्रं सीजी-07-एएच-9241 का चालक वाहन से उतर विपीन से विवाद करने लगा। कुछ ही देर में गालियां देते हुए उसने मारपीट शुरू कर दी। आटो चालक के हाथ और चेहरे में चोट आई है। इस दौरान कैलाश प्रसाद और महेन्द्र बारले ने बीच बचाव कर उसे छुड़ाया है। आटो चालक की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर मारपीट करने वाले टाटा सफारी चालक की तलाश जारी है।