🔴वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने नागपुर से आया था मृतक
भिलाई नगर 05 नवंबर। चरोदा भिलाई रेलवे कॉलोनी गेट के पास नेशनल हाईवे रोड पैदल क्रॉस कर रहे बुजुर्ग को अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर मार दी। इलाज के लिए अस्पताल ले जाने पर परीक्षण के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने नागपुर से भिलाई चरोदा आया हुआ था। अज्ञात वाहन के खिलाफ पुरानी भिलाई पुलिस द्वारा मामला कायम कर विवेचना में लिया है।
पुरानी भिलाई पुलिस ने बताया कि किशोर देवीदास मेंढे अपने रिस्तेदार के शादी मे नागपुर से चरोदा भिलाई 3 आया था। जो आनंद सागर होटल मे ठहरा हुआ था 3 नवंबर के रात्रि 11/00 बजे के आसपास शादी समारोह से आनंद सागर होटल जा रहा था रेल्वे कॉलोनी गेट के पास जीई रोड को क्रास करते समय दुर्ग से रायपुर की ओर जा रही अज्ञात वाहन के चालक के द्वारा अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक खतरनाक ठंग से चलाकर जोरदार ठोकर मार दी । जिससे किशोर देवीदास मेंढे के सिर मे एवं शरीर मे गंभीर चोंट आने से ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल सुपेला ले गये जहां डां0 द्वारा मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मर्ग सदर कायम कर पंचनामा पीएम कार्यवाही कराया गया। मृतक के पुत्र रोहन किशोर मेंढे की रिपोर्ट पर से अज्ञात वाहन का चालक के खिलाफ धारा 184-MOT, 106(1)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।


