संयंत्र आवास के छज्जे के प्लास्टर का गिरा बड़ा हिस्सा, बाल-बाल बचा बीएसपी कर्मी एवं परिवार, श्रमिक नेताओं ने पहुंच तत्काल शुरू कराया मरम्मत कार्य

<em>संयंत्र आवास के छज्जे के प्लास्टर का गिरा बड़ा हिस्सा, बाल-बाल बचा बीएसपी कर्मी एवं परिवार, श्रमिक नेताओं ने पहुंच तत्काल शुरू कराया मरम्मत कार्य</em>


भिलाई नगर 19 जुलाई । सेक्टर 2 निवासी बीएसपी कर्मी के घर पर आज सुबह छज्जे के प्लास्टर का बड़ा हिस्सा गिर गया । इस दौरान वह बगल के कमरे में विश्राम कर रहे थे।


मिली जानकारी के मुताबिक बीएसपी कर्मी नवीन चंद्र सेक्टर 2 , सड़क 15 स्थित आवास क्वाटर नंबर 4D में विश्राम कर रहे थे। अचानक जोर से आवाज आई और उन्होंने जाकर देखा कि उनके बाजू के कमरे का छज्जे के प्लास्टर का बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा । घटना की जानकारी श्री बोस ने तुरंत श्रमिक नेताओं को जानकारी दी। श्रमिक नेता संतोष कुमार पाराशर एवं प्रशांत शिवसागर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने देखा कि मकान का छज्जे का प्लास्टर भरभरा कर नीचे गिरने के कारण बहुत सारा मलवा कमरे में 4 और बिखरा पड़ा हुआ है । नवीन कुमार बोस भाग्यशाली थे कि उस समय उनका परिवार का कोई भी सदस्य उस कमरे में उपस्थित नहीं था । घटनास्थल से श्रमिक नेताओं ने एस के लहरे वरिष्ठ प्रबंधक सिविल विभाग को फोन किया और घटना की जानकारी दी। मकान के छत्तीसगढ़ हिस्से का तत्काल मरम्मत कार्य प्रारंभ करने कहा। श्रमिक नेताओं के कहने पर श्री लहरी ने तत्परता दिखाई एवं मरम्मत का कार्य शुरू करवाया । मरम्मत का कार्य शुरू होते ही बीएसपी कर्मी ने राहत की सांस ली।