रूआबांधा सेक्टर में छज्जे के प्लास्टर का गिरा बड़ा हिस्सा, बाल बाल बचा संयंत्र कर्मी का परिवार

रूआबांधा सेक्टर में छज्जे के प्लास्टर का गिरा बड़ा हिस्सा, बाल बाल बचा संयंत्र कर्मी का परिवार


🛑 बीएसपी कर्मी ने दो माह पूर्व की थी ऑनलाइन शिकायत

भिलाई नगर 08 जुलाई । बीएसपी टाउनशिप के रूआबांधा सेक्टर स्थित आवास का छज्जे के प्लास्टर का बड़ा हिस्सा गिर गया। इसकी चपेट में आने से निवासरत बीएसपी कर्मी का परिवार बाल बाल बच गया। मकान के जर्जर होने की स्थिति से जिम्मेदार नगर सेवा विभाग को 2 माह पूर्व ऑनलाइन शिकायत कर अवगत कराया गया। परंतु लापरवाह नगर सेवा विभाग के द्वारा इस खतरनाक स्थिति से निपटने के लिए दो माह बीतने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। नगर सेवा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की ऐसी अपेक्षा से भविष्य में जानलेवा स्थिति बन सकती है।


सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज प्रातः लगभग 9:30 बजे, बी.एस.पी. कर्मी के मकान क्रमांक 198-A, रूआबांधा भिलाई नगर सेक्टर, के सामने (प्रवेश द्वार) एवं पीछे के दरवाजे के ऊपर का छज्जा का प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा गिर गया। किसी को चोट नहीं लगी। घर के जर्जर स्थिति के संबंध में उक्त कर्मी ने 2 माह पूर्व ऑनलाइन शिकायत किया हुआ है। परंतु इस शिकायत का प्रभाव आज तक दिखाई नहीं दिया। जिसके कारण यह हादसा आज हुआ है यदि समय रहते बीएसपी प्रबंधन के द्वारा आवास की मरम्मत के लिए व्यापक कदम उठाया गया होता तो यह स्थिति निर्मित नहीं होती। बीएसपी प्रबंधन की लापरवाही बीएसपी कर्मियों के जर्जर वासन में रह रहे परिवारों के लिए जानलेवा बन चुकी है।