जीई रोड पर लहरा रहा था चाकू, छावनी पुलिस ने दबोचा

जीई रोड पर लहरा रहा था चाकू, छावनी पुलिस ने दबोचा


भिलाई नगर, 17 दिसंबर। सी मार्ट के आगे सर्विस रोड खण्डहर के सामने दिनदहाड़े चाकू लहरा कर आने जाने वालों को डरा धमका रहे 19 वर्षीय लड़के को छावनी पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने धरदबोचा है। आरोपी से 12 इंच का चाकू बरामद कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट 25-27 के तहत अग्रिम कार्रवाई छावनी थाना से की जा रही है।

थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि मुखबीर से सूचना आई कि गुरूदयाल सिंग उर्फ काके पिता अवतार सिंग सी मार्ट के आगे सर्विस रोड खण्डहर के सामने जीई रोड भिलाई में अपने पास रखे चाकू से लोगों को डरा धमका रहा है।

तत्काल पेट्रोलिंग टीम मौके पर भेज उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी से एक स्टील का धारदार नुकीला फाइबर का मूठ लगा चाकू बरामद हुआ है। इस मामले में गुरूदयाल सिंग उर्फ काके निवासी बैकुण्ठधाम सरदार को-आपरेटिव के सामने केम्प 2 भिलाई का कृत्य धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से मौके पर विधिवत देहाती नालसी लेकर उसकी गिरफ्तारी की गई है।