डीयू में नशा मुक्ति जागरूकता हेतु विशाल रैली का किया गया आयोजन

डीयू में नशा मुक्ति जागरूकता हेतु विशाल रैली का किया गया आयोजन


सीजी न्यूज ऑनलाइन, 08 अगस्त। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ एवं स्कूल शिक्षा विभाग, जिला दुर्ग के द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध नशा मुक्ति हेतु विशाल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में स्कूल तथा महाविद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं स्काउड गाईड के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। यह आयोजन नशा मुक्त, स्वस्थ एवं सशक्त समाज के निर्माण के लिए किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस जागरूकता रैली के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हेमचन्द यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के कुलपति, प्रो. संजय तिवारी उपस्थित थे। स्कूल शिक्षा विभाग, दुर्ग के ज्वाइन डायरेक्टर, के आर. एल. ठाकुर एवं जिला शिक्षा अधिकारी, अरविंद मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के कुलसचिव, भूपेंद्र कुलदीप, ने कार्यक्रम में अध्यक्षता की। राष्ट्रीय सेवा योजना, स्काउड गाईड के विद्यार्थियों द्वारा सभी अतिथियों का एन.एस.एस. बैज एवं तिलक लगाकर तथा रक्षा सूत्र बांधकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ तन, मन, धन के लिए नशा मुक्त समाज बहुत आवश्यक है, आज हमारे समाज का एक बड़ा वर्ग नशे में लिप्त है। नशा मुक्ति जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य नशा मुक्त समाज का निर्माण करना है, जहां हर व्यक्ति स्वस्थ एवं खुशहाल जीवनयापन कर सके। हमारा युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में है, युवा देश का भविष्य होते हैं और उनका स्वस्थ रहना देश के विकास के लिए आवश्यक है। हमें घर-घर यह संदेश पहुंचाना होगा कि यदि अपने घर परिवार, समाज और राष्ट्र को बचाना हैं तो नशा मुक्ति हेतु निरंतर प्रयास करना होगा।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव भूपेंद्र कुलदीप ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी प्रकार के नशे से विद्यार्थी दूर रहें तथा मोबाइल रूपी नशे से दूर रहने के लिए विशेष रूप से आग्रह किया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग दुर्ग के संयुक्त संचालक आर. एल. ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग अरविंद मिश्रा ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। संबोधन के पश्चात कुलपति, प्रोफेसर संजय तिवारी द्वारा भी अधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलायी गई।

इसके बाद कुलपति ने हरी झंडी दिखाकर छात्र-छात्रों को जागरूकता रैली के लिए रवाना किया। नशा मुक्ति जागरूकता रैली में महाविद्यालय के प्राध्यापक, कार्यक्रम अधिकारी एवं विद्यालयों के शिक्षक सहित लगभग 400 से अधिक लोग सम्मिलित हुए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव डॉ. राजमणि पटेल, राजेन्द्र चौहान, क्रीड़ा विभाग निदेशक, डॉ. दिनेश नामदेव, सहायक कुलसचिव, हिमांशु शेखर मंडावी, दिग्विजय कुमार, एवं डॉ. बी. गोपाल कृष्ण भी उपस्थित थे।

अवसर पर विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया जिसमें साइंस कॉलेज दुर्ग, एम.जे कॉलेज, भिलाई तथा घनश्याम सिंह कन्या महाविद्यालय, दुर्ग के द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्ति हेतु नारे, स्लोगन तथा गीतों से पूरे नगर को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उक्त कार्यक्रम का संचालन एन. एस.एस. कार्यक्रम समन्वयक, प्रो जनेंद्र कुमार दीवान ने किया। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि यह रैली मालवीय नगर चौक दुर्ग से प्रारंभ होकर राजेंद्र पार्क चौक होते हुए रेलवे स्टेशन तक पहुंची। तत्पश्चात् छात्र-छात्राओं ने रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। छात्र-छात्राओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से उपस्थित आमजनमानस को प्रेरित एवं प्रभावित किया। कार्यक्रम के अंत में एन.एस.एस. कार्यक्रम समन्वयक ने सभी अतिथियों, अधिकारियों, प्राध्यापकों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं का धन्यवाद सहित आभार व्यक्त किया।