🛑 आगजनी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया
दुर्ग, 28 अप्रैल। चन्दखुरी में स्थित भवानी राइस मिल के बारदाना गोदाम में कल रात को भीषण आग लगी। दुर्ग अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा की 3 टीम ने लगातार प्रयास कर आग पर काबू पाया। जिसमें 3 अग्निशमन वाहन और 20 से अधिक जवानो ने बड़ी ही बहादुर के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

जिला सेनानी एवं अग्निशमन आपातकालीन सेवा दुर्ग के प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हेमंत भंसाली की चंदखुरी स्थित भवानी राइस मिल में कल रात को बारदाना गोदाम में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी इस पर तत्काल फायर टीम पहुंची। अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग की तीन फायर टीम के द्वारा तीन गाड़ी पानी की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया बारदाना गोदाम में लगी भीषण आग को बुझाया गया। इस चुनौती पूर्ण कार्य को फायर टीम के 20 जवानों के द्वारा सफलता पूर्वक अंजाम दिया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया गया है। तीन फायर टीम के प्रभारी में शरद मेश्राम प्रवीण एफ बारा एवं धनुराम के नेतृत्व में टीम ने कार्य किया।
