CSEB के भिलाई तीन स्थित पुराने ट्रांसफार्मर स्टोर में लगी भीषण आग

CSEB के भिलाई तीन स्थित पुराने ट्रांसफार्मर स्टोर में लगी भीषण आग


🛑 अग्निशमन दल ने तत्काल काबू पाया, तीन टीम ने किया रेस्क्यू

भिलाई नगर, 01मई । भिलाई 3 सब स्टेशन CSEB ट्रांसफार्मर स्टोरेज में आज शाम को 4:30 के करीब आग लग गई। आपातकालीन एवं अग्निशमन सेवा की फायर टीम ने तत्काल पहुंचकर आग को नियंत्रित किया। आग लगने का कारण ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन लाइन के शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी का पुराने ट्रांसफार्मर एवं उससे बहता आयल पर गिरना बताया गया।

जिला सेनानी एवं अग्निशमन आपातकालीन सेवा दुर्ग के प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शाम को मौसम अचानक बदलने के बाद तेज आंधी एवं तूफान के बाद भिलाई तीन स्थित सीएसईबी के हाई टेंशन लाइन में शॉर्ट सर्किट हुआ । जिसकी चिंगारी पुराने ट्रांसफार्मर स्टोर पर गिर गई जो भीषण आग में तब्दील हो गया क्योंकि पुराने ट्रांसफार्मर से भीषण गर्मी के कारण रिसने वाला आयल के कारण आग तेजी से फैलने लगी सूचना मिलते ही दुर्ग की फायर टीम तीन गाड़ियों के साथ पहुंची तत्काल आग पर पानी की बौछार कर काबू पाया गया। श्री सिंह ने बताया कि लगभग 1 घंटे में ही आग पर काबू पा लिया गया।

रेस्क्यू ऑपरेशन में धुएं के कारण हुई परेशानी

धुआं इतना ज्यादा था कि अग्निशमन कर्मियों को आग बुझाने में बहुत तकलीफ हो रही थी और साथ ही साथ ऊपर हाईटेंशन तार भी था। जिसको सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए आग पर काबू पाया गया l

तीन टीमों का रहा सराहनीय प्रयास

इस आगजनी की घटना को नियंत्रित करने में अग्निशमन दल प्रभारी भगवती बनजारे , धन्नू यादव, डाला राम दलों के द्वारा आग पर काबू पाया गया।
एक अच्छी टीम बनाकर घटना स्थान पर समय पर पहुँच कर बड़ी घटना होने से संभाल लिया एवं स्पॉट पर किसी भी प्रकार की घटना नहीं हुआ ।