दुर्ग 17 सितंबर । नमन फ़ूड प्रोसेस जेवरा सिरसा दुर्ग (राइस मिल ) में आज भीषण आगजनी की चपेट में आ गई है। दुर्ग के अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा की टीम द्वारा 6 घंटे से आग बुझाने का कार्य लगातार किया जा रहा है। आग को फैलने से नियंत्रित किया गया है। परंतु पूरी तरह से आग बुझ नहीं पाई है। फायर टीम के अनुसार अभी तक 50 गाड़ी पानी की बौछार की जा चुकी है।
अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग प्रभारी एवं नगर सेनानी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दुर्ग के राइस मिल में आग लगी होने की सूचना सुबह 5:30 बजे के करीब प्राप्त हुई थी तत्काल फायर टीम को रवाना किया गया। आग को बुझाने का प्रयास जारी है। फायर टीम को लगभग 6 घंटा हो चुका है।

अभी तक 50 गाड़ी पानी की बौछार की जा चुकी है परंतु पूरी तरह से आग नहीं बुझ पाई है। फायर टीम के अनुसार बारदाना में लगी आग को बुझाने के लिए काफी परिश्रम करना पड़ रहा है। इस आगजनी में भारी नुकसान हुआ है कंपनी की लगभग अधिकांश मशीन जल चुकी हैं। आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो सका है।