भिलाई नगर 16 अगस्त। भिलाई स्टील प्लांट में शुक्रवार की रात करीब 11:40 बजे बड़ा हादसा हुआ। ब्लास्ट फर्नेस क्रमांक-8 में हॉट और निकासी वाल्व में भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की चार दमकल वाहनों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। करीब डेढ़ से 2 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। इस दुर्घटना में जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। परंतु केवल भारी मात्रा में जल जाने के कारण विद्युत आपूर्ति रोक दी गई। घटना के बाद से ब्लास्ट फर्नेस क्रमांक 8 का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया है। प्रबंधन ने सेकंड शिफ्ट से प्रोडक्शन शुरू होने की उम्मीद व्यक्त की है।
जानकारी के अनुसार, ब्लास्ट फर्नेस क्रमांक-8 से प्रतिदिन की भांति उत्पादन का कार्य जारी था। प्रक्रिया के तहत ब्लास्ट फर्नेस से हॉट एयर निकलती है। जिसकी निकासी के लिए वाल्व लगा होता है। समय-समय पर होता और निकासी के लिए यह वाल्व खुलता रहता है । कल रात को जैसे ही वाल्व खुला उसके साथ कोयले के पार्टिकल भी निकल गए और उसमें आग लग गई। कुछ ही क्षणों में इस आग ने विकराल रूप ले लिया। आगजनी की जानकारी लगते ही फायर टीम चार गाड़ियों के साथ तत्काल पहुंची लगभग डेढ़ से 2 घंटे की मशक्कत के बाद में आग पर काबू पाया गया।
भारी मात्रा में जला विद्युत केबल
ब्लास्ट फर्नेस क्रमांक 8 में बीती रात्रि 11:40 पर हुए इस आगजनी की घटना में हॉट एयर निकासी वाल्व के आसपास लगा केबल भारी मात्रा में जल गया। जिसके चलते विद्युत आपूर्ति रोक दी गई है। मरम्मत का कार्य जारी है प्रबंधन ने कहा है कि स्थिति को सामान्य किए जाने के प्रयास जारी है।
चार दमकल वाहनों ने बुझाई आग
ब्लास्ट फर्नेस क्रमांक 8 में आगजनी की सूचना मिलते ही भिलाई इस्पात संयंत्र के फायर ब्रिगेड की चार दमकल बहाने तत्काल मौका स्थल पर पहुंच गई। फायर टीम के द्वारा लगभग डेढ़ से 2 घंटे तक भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है परंतु स्थल के आसपास लगा हुआ विद्युत केबल जल गया है।
प्रोडक्शन बंद सेकंड शिफ्ट तक शुरू होने की उम्मीद
बीएसपी प्रबंधन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस घटना में कोई जान माल के हानि नहीं हुई है परंतु ब्लास्ट फर्नेस क्रमांक 8 का उत्पादन बंद कर दिया गया है। स्थिति को सामान्य करने के प्रयास जारी है सेकंड शिफ्ट तक प्रोडक्शन चालू हो जाने की उम्मीद है।
प्रबंधन ने दिए जांच के आदेश
हादसे के बाद बीएसपी प्रबंधन ने जांच के आदेश दिए है। आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी विशेषज्ञों की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि भिलाई स्टील प्लांट देश के सबसे बड़े इस्पात संयंत्रों में से एक है और यहां का उत्पादन न केवल प्रदेश बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अहम भूमिका निभाता है.