सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 19 अक्टूबर। मध्यप्रदेश के जिला सीहोर से बड़ी खबर सामने आई है, यहां एक नमकीन फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी है। आग लगने के कारण लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारण अभी भी अज्ञात बताया जा रहा है। ये पूरी घटना देवनगर कॉलोनी की है।