महाकुंभ से जबलपुर आ रही तेज रफ्तार तूफान जीप, डिवाइडर से टकराई

महाकुंभ से जबलपुर आ रही तेज रफ्तार तूफान जीप, डिवाइडर से टकराई


🛑 6 यात्रियों की मौके पर ही मौत, दो घायल

सीजी न्यूज ऑनलाइन 24 फरवरी । महाकुंभ प्रयागराज से स्नान करके लौट रही एक तेज रफ्तार तूफान जीप सोमवार तड़के 4 बजे डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे तूफान जीप में सवार 6 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

महाकुंभ में स्नान के बाद जबलपुर आ रही कार डिवाइडर पर लगे पेड़ से टकराकर रांग साइड पहुंच गई. तूफान जीप की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह कटनी जा रही एक यात्री बस से टकरा गई, जिससे कार में सवार 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. तूफान जीप डिवाइडर पर लगे पेड़ से टकराकर दूसरी साइड पहुंच गई.


रिपोर्ट के मुताबिक दुर्घटना पहरेवा क्षेत्र मे हाईवे पर थाना खितौला में करीब 4 बजे हुई और दुर्घटना सूचना पुलिस को करीब 5 बजे डायल 100 के माध्यम से दी गई. दुर्घटनाग्रस्त तूफान जीप कर्नाटक की है. गाड़ी नंबर KA 49 M 5054 बहुत तेज गति से जबलपुर की ओर जा रही थी और अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर लगे पेड़ से टकराकर दूसरी साइड पहुंच गई.

जबलपुर से कटनी की ओर जा रही एक यात्री बस से भिड़ गई तूफान जीप
तेज रफ्तार का अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर लगे पेड़ को तोड़ते हुए रांग साइड पर पहुंची और जबलपुर से कटनी की ओर जा रही एक यात्री बस से भिड़ गई, जिससे तूफान जीप में सवार 6 लोगों की मौक़े पर मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें सिहोरा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल इलाज रेफर किया गया है.

इनकी हुई मौत

  1. वीरुपक्शी गुमती, निवासी बेलगाम, कर्नाटक
  2. बासविराज कुरती, निवासी गंगोंक
  3. बालचंद्रा
  4. राजू
  5. सुनील
  6. वीरना

हादसे में ये घायल हुए

  1. सदाशिव कुमार (59) निवासी कर्नाटक गंगटोक
  2. मुस्तफा