तेज रफ्तार स्कूटर जा घुसी सड़क किनारे खड़ी टाटा एस में, एक की मौत, दो घायल

तेज रफ्तार स्कूटर जा घुसी सड़क किनारे खड़ी टाटा एस में, एक की मौत, दो घायल


सीजी न्यूज ऑनलाइन, 10 अक्टूबर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में बीती देर रात सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन युवक इलेक्ट्रिक स्कूटर (CG 04 NW 3417) में सवार होकर रात करीब ढाई बजे निकले थे। तेज रफ्तार और असंतुलन के कारण स्कूटर अचानक सड़क किनारे खड़े टाटा एस वाहन से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और सवार तीनों युवक सड़क पर जा गिरे। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान महेश यादव, स्थायी निवासी कटोरा तालाब, के रूप में हुई है। महेश पेशे से एक पैथोलॉजी लैब टेक्नीशियन था और जैकलिन पैथोलॉजी लैब में कार्यरत था। घायलों की पहचान यश शर्मा और रूपेश साहू के रूप में हुई है।

हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। तेलीबांधा पुलिस ने घायलों को तत्काल मेकाहारा अस्पताल रवाना किया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के समय सड़क पर अधिक भीड़भाड़ नहीं थी, जिससे संभवतः स्कूटर चालक ने रफ्तार पर नियंत्रण खो दिया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है।