भिलाई में दो बाइकों के मध्य आमने-सामने की टक्कर, पिता पुत्र की मौत, दो घायल

भिलाई में दो बाइकों के मध्य आमने-सामने की टक्कर, पिता पुत्र की मौत, दो घायल


🔴मां का बर्थडे मनाने पिता के साथ केक लेने जा रहे थे दोनों बच्चे

भिलाई नगर, 21 सितंबर। पावर हाउस नंदिनी रोड पर बीती रात्रि 9:00 बजे के करीब दशहरा मैदान नंदिनी के पास कल दो बाइकों के मध्य भिड़ंत हो गई थी। जिसमें पिता-पुत्र की मौत हो गई। जबकि 8 साल की बच्ची घायल है। जिसका इलाज सेक्टर 9 अस्पताल में चल रहा है। एक बाइक सवार का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

नंदिनी थाना प्रभारी पारस ठाकुर के मुताबिक मृतक सुखराम साहू 40 वर्ष की पत्नी का बर्थडे था। इस पर सुखराम साहू अपने दोनों ही बच्चों में अरमान साहू 6 साल आरग्या साहू 8 साल को लेकर नंदिनी नगर टाउनशिप स्थित घर से केक लाने के लिए अहिवारा मोटर साइकिल RX 100 क्रमांक सीजी 07ZU 9816 से मार्केट जा रहा था। कल रात को 9:00 बजे के करीब नंदिनी रोड पर दशहरा मैदान नंदिनी के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने सुखराम साहू की बाइक को जोरदार ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में सुखराम साहू एवं उसके दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि दूसरे बाइक में सवार व्यक्ति को भी चोटें आई। 4 घायलों को नंदिनी अस्पताल ले जाया गया। परंतु गंभीर स्थिति होने कारण सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान जिला अस्पताल में अरमान की मौत हो गई । गंभीर होने के कारण पिता सुखराम एवं उनकी बेटी आरग्या को सेक्टर 9 अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। इलाज के दौरान आज सुबह सुखराम साहू की भी मौत हो गई। इस मामले में नंदिनी पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।