डेंगू के मच्छर एवं लार्वा के उन्मूलन के लिए आज चला महा अभियान, 20 फागिंग मशीन से किया गया प्रत्येक गली मोहल्ले में दवाई का छिड़काव, 100 लोगों की टीम ने पूर्व पार्षद के नेतृत्व में किया कार्य

डेंगू के मच्छर एवं लार्वा के उन्मूलन के लिए आज चला महा अभियान, 20 फागिंग मशीन से किया गया प्रत्येक गली मोहल्ले में दवाई का छिड़काव, 100 लोगों की टीम ने पूर्व पार्षद के नेतृत्व में किया कार्य


डेंगू के मच्छर एवं लार्वा के उन्मूलन के लिए आज चला महा अभियान, 20 फागिंग मशीन से किया गया प्रत्येक गली मोहल्ले में दवाई का छिड़काव, 100 लोगों की टीम ने पूर्व पार्षद के नेतृत्व में किया कार्य

भिलाई नगर 4 अगस्त । टाउनशिप के सेक्टर 7 में आज पूर्व पार्षद लक्ष्मीपति राजू के नेतृत्व में महा अभियान चलाकर डेंगू के मच्छर एवं लार्वा उन्मूलन के लिए प्रत्येक गली मोहल्ले में दवाइयों का छिड़काव किया गया। ताकि डेंगू महामारी को फैलने से रोका जा सके।

पूर्व पार्षद लक्ष्मीपति राजू ने बताया कि कल सड़क 33 सेक्टर 7 में डेंगू पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से  डेंगू उन्मूलन के लिए आज महा अभियान चलाया गया । उन्होंने बताया कि नगर विधायक देवेंद्र यादव से उनके द्वारा सहयोग की अपील की गई थी। जिस पर से विधायक के निर्देश पर नगर निगम से 100 लोगों की टीम आज सेक्टर 7 में पहुंची थी ।

जिसमें सात बड़ी गाड़ियां तथा 20 फागिंग मशीन की सहायता से सेक्टर 7 के प्रत्येक गली मोहल्ले, सड़क के किनारे एवं नालियों में डेंगू एवं लार्वा के खात्मे के लिए मेलथीन एवं टेमीफास दवाइयों का छिड़काव किया गया । इस महा अभियान में सेक्टर 7 के प्रत्येक क्षेत्र में पहुंचकर  दिनभर फागिंग कर दवाइयों का छिड़काव किया गया । ताकि डेंगू के मच्छर एवं लार्वा को नष्ट किया जा सके।