भिलाई में बनेगा भव्य तारामंडल 💥 सड़कों पर डिजाइनर पोल 💥 स्ट्रीट वेंडर्स का बनेगा आई कार्ड

<em>भिलाई में बनेगा भव्य तारामंडल 💥 सड़कों पर डिजाइनर पोल 💥 स्ट्रीट वेंडर्स का बनेगा आई कार्ड</em>


भिलाई नगर, 21 मार्च। आज नगर निगम की महापौर परिषद् की बैठक महापौर नीरज पाल की अध्यक्षता तथा निगम आयुक्त रोहित व्यास व अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, एमआईसी सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई जिसमें शहर हित के कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।
आपको बता दें कि भिलाई के प्राइम लोकेशन में भव्य तारामंडल बनाने का निर्णय लिया गया है। भिलाई निगम क्षेत्र अंतर्गत पथ विक्रेताओं को परिचय पत्र प्रदान किए जाएंगे तथा घुमंतू पथ विक्रेताओं को हाकर लाइसेंस प्रदान किया जाएगा। वार्ड 47 के फायर ब्रिगेड मैदान का सौंदर्यीकरण भी होगा।
इसके आलावा भिलाई निगम क्षेत्र के एसएलआरएम सेंटर के माध्यम से कचरा पृथक्कीकरण तथा गीले कचरे से खाद बनाने का काम होगा।