छत्तीसगढ़ के सेंट विसेंट पलोटी स्कूल में सोडियम ब्लास्ट से बच्ची झुलसी,

छत्तीसगढ़ के सेंट विसेंट पलोटी स्कूल में सोडियम ब्लास्ट से बच्ची झुलसी,


🛑 स्कूल प्रबंधन पर उठे सवाल…..!

सीजी न्यूज ऑनलाइन 21 फरवरी। बिलासपुर के सेंट विंसेंट पलोटी स्कूल में एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां चौथी कक्षा की एक बच्ची सोडियम ब्लास्ट की चपेट में आकर झुलस गई। घटना के बाद स्कूल प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

बिलासपुर के सेंट विंसेंट पलोटी स्कूल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब टॉयलेट में अचानक धमाका हुआ। चौथी कक्षा की एक बच्ची इस हादसे का शिकार हो गई और झुलस गई। बताया जा रहा है कि किसी अन्य कक्षा के छात्रों ने टॉयलेट सीट पर एल्युमिनियम फॉयल में लपेटकर सोडियम रख दिया था। पानी के संपर्क में आते ही सोडियम ने रिएक्ट किया और धमाका हो गया।
घटना के बाद घायल बच्ची को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। उधर, सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह घटना स्कूलों में सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े कर रही है। आखिर स्कूल प्रशासन बच्चों की सुरक्षा को लेकर कितनी गंभीर है? और इस तरह की खतरनाक चीजें छात्रों तक कैसे पहुंचीं? इन सवालों के जवाब तलाशने की जरूरत है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।