खुर्सीपार की युवती ने अमलीडीह में की खुदकुशी, 6 वें माले से कूदी

खुर्सीपार की युवती ने अमलीडीह में की खुदकुशी, 6 वें माले से कूदी


सीजी न्यूज ऑनलाइन 4 जून। अमलीडीह इलाके के साईं ड्रीम्स सोसाइटी के 6 वें माले से युवती ने कूदकर खुदकुशी कर ली। इसमें युवती की मौके पर मौत हो गई। मृतका की पहचान जसविंदर कौर उर्फ जैसी 27 साल के रुप में हुई है। वह परेशान करने से तनाव में थी।

युवती मूलत खुर्सीपार भिलाई की निवासी बताई जा रही है। न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस हत्या समेत सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। कुछ संदेहियों से थाने में पूछताछ कर रही है।