भिलाई के रिसाली में सजी थी जुआ की महफ़िल, तभी आ धमकी पुलिस, 8 पकड़ाए, दांव में लगे रूपये जब्त

भिलाई के रिसाली में सजी थी जुआ की महफ़िल, तभी आ धमकी पुलिस, 8 पकड़ाए, दांव में लगे रूपये जब्त


सीजी न्यूज आनलाईन, 20 नवंबर। दुर्ग जिले के नेवई थाना पुलिस ने रिसाली भाठा कर्मा भवन के पास जुआ खेल रहे 8 लोगों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। अलग-अलग आरोपियों से दांव में लगे कुल 1260 रूपये जब्त हुए हैं। उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 के तहत अग्रिम कार्रवाई की गई है।

नेवई पुलिस ने बताया कि रिसाली भाठा कर्मा भवन के पास में कुछ व्यक्ति आम जगह में दांव लगाकर 52 पत्ती ताश से रुपए पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे, सूचना मिलने पर टीम रवाना हुई और मौके पर घेराबंदी कर महेश कुमार देवांगन पिता मानिक लाल (32 वर्ष) निवासी रिसाली भाठा इस्पात नगर, मुकेश देवांगन पिता मानिक लाल (36 वर्ष) निवासी रिसाली भाठा इस्पात नगर, श्याम देवांगन पिता स्व दाऊलाल देवांगन (32 वर्ष) निवासी रिसाली भाठा बजरंग चौक, राजेन्द्र गायकवाड पिता बुधरू गायकवाड (51 वर्ष) निवासी रिसाली भाठा कर्मा भवन के पास, बिटेश नेताम पिता स्व आत्माराम (43 वर्ष) निवासी रिसाली भाठा बजरंग चौक, मनोज देवांगन पिता स्व स्व दाऊलाल देवांगन (40 वर्ष) निवासी रिसाली भाठा बजरंग चौक, नरबहादुर सिंह सोनी पिता स्व. शंकर लाल (46 वर्ष) निवासी 87/सी रिसाली सेक्टर और अनिल कुमार गेण्ड्रे पिता स्व. श्रीराम साय गेण्ड्रे (50 वर्ष) निवासी रिसाली भाठा मोहन किराना दुकान के पास थाना नेवई को पकड़ थाना लाया गया। आरोपियों से फड़ से जब्त रकम कुल 1260 रू एवं 52 पत्ती ताश जब्त हुआ है।