OLX की एड से बाइक खरीदने बिलासपुर से दुर्ग पहुंचा ग्राहक, हुआ लूट का शिकार

OLX की एड से बाइक खरीदने बिलासपुर से दुर्ग पहुंचा ग्राहक, हुआ लूट का शिकार


🛑 लूट की रकम 80000 के साथ तीनों अपचारी गिरफ्तार

दुर्ग 29 मार्च । नगदी रकम 80,000 रूपये की लूट करने वाले तीन आरोपी नाबालिग निकले। मोहन नगर पुलिस के द्वारा तीनों ही को गिरफ्तार कर लिया है। ओएलएक्स मे मोटर सायकल बेचने का विज्ञापन प्रसारित कर प्रार्थी के आने पर 80,000 रूपये लूट लिए थे। सभी अपचारी बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर ने बताया कि लव कुमार जांगडे पिता शिवलाल जांगडे उम्र 23 साल साकिन जयराम नगर थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर (छ.ग.) का 28 मार्च को मोहन नगर थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 27 मार्च को ओएलएक्स एप मे गाडी बेचने का विज्ञापन देखा फिर मेसेज मे बात किए तब दोनों पक्षों के मध्य 80,000 रूपये मे गाडी खरीदी बिक्री का सौदा तय हुआ 28 मार्च को प्रार्थी गाडी खरीदने के लिए अपने घर बिलासपुर से ट्रेन से दुर्ग रेल्वे स्टेशन पहुचा एवं पूर्व मे बात किये मोबाईल नंबर से बात कर उसे रेल्वे स्टेशन बुलाया फिर थोडी देर बाद एक लडका मोटर सायकल से लेने आया । गाडी खरीदने हेतु उसके साथ उसकी मोटर सायकल मे बैठ कर जाने लगा तबएक जगह रूक कर पान ठेला मे सिगरेट लिया। उसके बाद एक जगह जो नहर किनारे था वहा लेकर गया और सिगरेट पीना है बोलकर रूका उसी समय दो लडके आये और अपने हाथ मे चाकू रखे थे। एक लडका प्रार्थी के गले मे एवं दुसरा ने पेट मे चाकु टिका कर धमकाया कि जो पैसा रखा है उसे निकाल कर दे। तब गाडी खरीदने के लिए प्रार्थी द्वारा लाया गया नगदी 80,000 रूपये को पैंट से दाहिना जेब मे हाथ डालकर पैसा निकाल कर लुट कर तीनो लडके भाग गए । प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 120/2025 धारा 309(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण की विवेचना दौरान अपचारी बालको का पता तलाश कर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो दिनांक घटना समय जुर्म कारित करना स्वीकार किये। जिस पर तीन अपचारी बालको को गिरफ्तार किया व जाकर लुट की रकम एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल एवं चाकू को जप्त किया गया है। अपचारी बालको के विरूद्ध अपराध सिद्ध पाये जाने से को विधिवत गिरफतार कर न्यायालय से रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक शिव प्रसाद चन्द्रा, सहायक उप निरीक्षक राजेश पाण्डेय प्रधान आरक्षक दिनेश सोनी एवं स्टाफ की विशेष भूमिका रही।