भिलाई नगर 15 सितंबर । शिव मानस गणेशोत्सव समिति सेक्टर 10 द्वारा इस वर्ष काशी विश्वनाथ मंदिर बनारस के प्रतिरूप का पंडाल बनाया गया एवं गणेश जी की प्रतिमा तुलसी बाग, पुणे का प्रतिरूप स्थापित किया गया है। जिसे श्रद्धालुओं के द्वारा पसंद भी किया जा रहा है।
सारी जानकारी देते हुए समिति के एस.राजशेखर ने बताया कि प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ की भगवान के वस्त्र में धोती और गमछा को प्रत्येक तीन दिवस के अंतराल में नया धारण करवाया जा रहा है। दर्शन के लिए हर दिन श्रद्धालुओं हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं समिति के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए एवं निशुल्क दर्शन के साथ महिलाओं एवं पुरुषो के लिए अलग अलग व्यवस्था की गई है। समिति का यह आयोजन का 32वा वर्ष है।
समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी केसैय्या (कोंट्रा), प्रदीप दलाई, प्रमोद यादव, गणेश गोस्वामी, धीमन, देवेंद्र(रवि), शिवप्रकाश, विजय भास्कर, एम.अभिषेक, आदित्य गोस्वामी का इस आयोजन में विशेष योगदान रहा है।