🛑 शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे पति पत्नी
सीजी न्यूज ऑनलाइन, 19 फरवरी। वैवाहिक समारोह में शामिल होने नागपुर से दुपहिया वाहन में आ रहे एक दंपत्ति को एक चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। बताया गया कि दोनों 10 माह पूर्व ही विवाह बंधन में बंधे थे और मंगलवार को एक सडक़ हादसे में दोनों की जान चली गई।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह एक सब्जी से भरी एक डीआई वाहन ने भंडारा के पास मोटर साइकिल में सवार लोचन साहू और उसकी पत्नी को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार दंपत्ति सडक़ पर ही दूर जा गिरे। इस घटना में दोनों की मौत हो गई।
बताया गया कि तुमड़ीबोड निवासी चांदनी साहू का 10 माह पहले गोविंदपुर के रहने वाले लोचन साहू से विवाह हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार लोचन और चांदनी दोनों नागपुर मजदूरी करने गए थे। लोचन के गांव में ही परिवार में शादी समारोह का आयोजन हो रहा है, उसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दोनों नागपुर से गोविंदपुर आ रहे थे।
दोनों नागपुर से बाइक में सवार होकर गोविंदपुर के लिए निकले थे, तभी भंडारा के आगे खरबी गांव के पास पहुंचे ही थी कि फोरलेन में सब्जी से भरी गाड़ी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि गाड़ी सहित पति-पत्नी सडक़ में दूर जा गिरे। इधर, दोनों का अंतिम संस्कार गृहग्राम गोविंदरपुर में किया गया। उनके अंतिम संस्कार में परिवार, परिजन व अन्य लोग शामिल हुए।