दुर्ग 07 अगस्त। न्यू पुलिस लाइन दुर्ग में तैनात आरक्षक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सुरेंद्र साहू 40 वर्ष अनुकंपा नियुक्ति पर आरक्षक के पद पर कार्यरत थे। बुधवार 6 अगस्त की शाम को उनकी पत्नी जब घर पहुंची तो किचन में फांसी पर लटके हुए देखा। फिलहाल पद्मनाभपुर पुलिस के द्वारा मृतक के ससुर की सूचना पर से मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। सिपाही के द्वारा यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया गया इसका खुलासा नहीं हो सका है।
पद्मनाभपुर थाना प्रभारी राजकुमार लहरों ने बताया कि मृतक सुरेंद्र साहू एचपी 3 न्यू पुलिस लाइन दुर्ग में परिवार के साथ रहते थे। दोपहर 12 बजे अपनी पत्नी को राखी के लिए मायके छोड़कर आए थे। उन्होंने पत्नी को 4 बजे फोन करके लेने आने की बात कही थी। परंतु शाम 6:00 बजे तक संपर्क नहीं होने पर उनकी पत्नी घर पहुंच गई थी। घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि सुरेंद्र साहू किचन में सीलिंग फैन के सहारे फांसी पर लटके हुए हैं। पड़ोसियों की मदद से शव को नीचे उतर गया। मृतक के ससुर एन के साहू ने पद्मनाभपुर थाने में मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके स्थल पर पहुंची।
पुलिस ने बताया कि यह आत्मघाती कदम उठाने के पहले सिपाही के द्वारा नई नायलॉन रस्सी खरीदी और घर आकर उसी से फांसी का फंदा बनाया। दोपहर से लेकर शाम 6:00 बजे तक मृतक घर पर अकेला था।
आत्महत्या का कारण अज्ञात
थाना प्रभारी श्री लहरे ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पद्मनाभपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।