DAV इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर 2 के क्लास 4B की छात्रा पर गिरा सीलिंग फैन

DAV इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर 2 के क्लास 4B की छात्रा पर गिरा सीलिंग फैन


🔴बच्ची गंभीर रूप से घायल, निजी अस्पताल में इलाज जारी स्कूल प्रबंधन ने घटना छिपाने किया प्रयास

भिलाई नगर 07 अगस्त। डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर 2 भिलाई के चौथी कक्षा में आज बड़ी दुर्घटना घटी है। कक्षा के छत पर लगा सीलिंग फैन टूटकर नीचे बैठी एक छात्रा के ऊपर गिरा। मासूम छात्रा के दाहिने भाग में छोटे आई हैं। जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज जारी है।


भट्टी थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि स्कूल प्रबंधन के द्वारा घटना को छिपाने का पूरा प्रयास किया गया। भट्टी पुलिस को घटना की सूचना तक नहीं दी गई। जानकारी लगने पर पुलिस स्वयं पहुंची थी। परिजनों की ओर से शिकायत किए जाने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

भट्टी पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सेक्टर 2 स्थित डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल के कक्षा 4b में आज दोपहर को छत पर लगा सीलिंग फैन टूट कर गिर पड़ा। नीचे क्लास में बैठी बच्ची के शरीर के दाहिने भाग में पंखा गिरने के कारण उसे गंभीर चोटें आई। बच्ची को इलाज के लिए तत्काल एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जहां इलाज जारी है। परंतु इस पूरे मामले को प्रबंधन के द्वारा छिपाने का प्रयास किया गया। यहां तक की घटना की सूचना स्थानीय पुलिस स्टेशन तक को नहीं दी गई। इस कक्षा में अध्यनरत अन्य बच्चों को भी घटना को किसी अन्य को बताने से मना किया गया एवं धमकाया गया। घटना के बाद क्लास रूम को लॉक कर दिया गया।

स्कूल प्रबंधन ने किया घटना छिपाने का प्रयास

घटना के बाद स्कूल प्रबंधन के द्वारा घटना को छिपाने का भरसक प्रयास किया गया। इस घटना की सूचना स्थानी पुलिस को तक नहीं दी गई। जब पुलिस पहुंची तो स्कूल गेट पर ताला लगा हुआ था। जिसके कारण पुलिस भी गेट फांद कर स्कूल के अंदर घुसी और घटना स्तर पर लगे ताले को खुलवाया गया।

शिकायत के बाद मामला होगा दर्ज


भट्टी थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में आ चुका है। घायल बच्ची के परिजनों के द्वारा शिकायत किए जाने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

Oplus_16908288

पार्षद भी पहुचीं स्कूल

सेक्टर 2 की पार्षद साधना सिंह भी घटना की जानकारी लगने पर विजिट के लिए स्कूल पहुंची। उनके द्वारा पूरी घटना को जानकारी में लिया।