शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर करीब 15 लाख की ठगी, पीड़ित की रिपोर्ट पर भिलाई नगर थाने में मामला दर्ज

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर करीब 15 लाख की ठगी, पीड़ित की रिपोर्ट पर भिलाई नगर थाने में मामला दर्ज


भिलाईनगर 20 जुलाई । शेयर मार्केट में निवेश करने के नाम पर युवक से 14 लाख 80 हजार 885 का धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
भिलाईनगर पुलिस ने बताया कि सेक्टर 8 सड़क क्रमांक 35 क्वार्टर निवासी सैफ अहमद (32वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि साल भर पहले हुडको निवासी मुकेश चौधरी घर में इलेक्ट्रीशियन के काम से आना-जाना करता था। 15 अगस्त 2022 को फरेस्ट ट्रेडिंग में पैसे निवेश करने की बात बता कर लाभ होने का झांसा दिया। पीड़ित ने मुकेश चौधरी की झांसे में आकर अपना ट्रेडिंग का खाता खोल दिया। जिसका रेफरल लिंक मुकेश ने 23 अगस्त 2022 को व्हाट्सएप में भेजा। इसके बाद रकम 1 लाख 22 हजार रुपए करीब उक्त खाते में ट्रांसफर किया। मुकेश चौधरी ने खाते से पैसे निकालने पीड़ित से कहा एनएलवीएक्स कंपनी पर 2 लाख 2 हजार, 3 लाख 32 हजार 464 रुपए कुल 5 लाख 34 हजार 602 रुपए को मुकेश चौधरी ने निवेश कराया। इसके बाद कंपनी का मैनेजर निशांत भट्ट का नाम बताया जो मुंबई कार्यालय में बैठने का हवाला दिया। उससे पीड़ित का बातचीत कराया उसके बाद मार्केट डाउन का बहाना बताया गया। मुकेश चौधरी ने निशांत भट्ट की बातों का समर्थन करने लगा। इसके बाद 11 अक्टूबर 2022 को डूबे हुए पैसे को वापस निकालने के लिए 8 लाख 24 हजार 208 उधारी मांग कर मुकेश चौधरी एवं निशांत भट्ट के कहने पर निवेश किया। निशांत भट्ट, मुकेश चौधरी के द्वारा अन्य टैक्स नाम का एप्लीकेशन डाउनलोड करने को पीड़ित से कहा गया। इस प्रकार से दोनों ही आरोपियों के द्वारा सैफ अहमद से करीब 14 लख रुपए की ठगी की गई।