दुर्ग धमधा रोड पर दौड़ रही कार में लगी आग, सवार लोगों ने शीघ्र उतर कर बचाई जान, पानी की बौछार कर अग्निशमन टीम ने बुझाई आग

दुर्ग धमधा रोड पर दौड़ रही कार में लगी आग, सवार लोगों ने शीघ्र उतर कर बचाई जान, पानी की बौछार कर अग्निशमन टीम ने बुझाई आग


दुर्गा 11 जुलाई । दुर्ग धमधा रोड पर एफसीआई गोदाम के पास कल रात सड़क पर दौड़ रही कर पर आग लग गई। कार सवार लोगो ने तत्काल उतरकर जान बचाई। अग्निशमन टीम ने पहुंचकर आज को बुझाया और समीप खड़े ट्रक तक जाने से रोक लिया।


अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाए दुर्ग के कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात को धमधा नाका एफसीआई गोदाम के सामने दुर्ग शहर के ओर आ रही टाटा इंडिका में ओवर हिटिंग के कारण आग लग गया। सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीमों तत्काल रवाना किया गया और मौका स्थल पर पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने कार में लगी आग को बड़ी मशक़्क़त से क़ाबू पाया और पास में खड़े धान से भरे ट्रकों की ओर आग को बढ़ने से रोक लिया। कार में लगी भीषण आग को एक गाड़ी पानी की मदद से क़ाबू पाया और जिससे एक बड़ा हादसा होने से टला और भारी जानमाल की हानि होने से बचाया गया ।


आग लगने का कारण ओवर हिटिंग बताया जा रहा है और कार में बैठे लोग तत्काल उतरकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए। जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह, अग्निशमन दल प्रभारी – शरद मेश्राम, धर्मेंद्र बंजारे , डिहार देशमुख, नागेश्वर मारकंडे, जागेन्द मारकंडे, उमाशंकर द्वारा एक अच्छी टीम बनाकर आगजनी स्थान पर समय पर पहुँच कर आग को पर काबू पाया लिया गया एवं स्पॉट पर किसी भी प्रकार की घटना नहीं हुआ ।