सुपेला थाना के सामने NH-53 रोड पर ट्रक की ठोकर से कार पलटी, बाइक भी चपेट में

सुपेला थाना के सामने NH-53 रोड पर ट्रक की ठोकर से कार पलटी, बाइक भी चपेट में


भिलाई नगर 14 अप्रैल। नेशनल हाईवे रोड क्रमांक 53 पर सुपेला थाना के सामने पावर हाउस से दुर्ग जा रही कार को ट्रक ने मारी ठोकर मार दी। जिसके कारण कार पलट गई। जबकि पीछे से अरे बाइक भी इस घटना की चपेट में आ गई जिसमें सवार दो युवकों को भी चोंटे आई। कार सवार घायलों को लोगों की मदद से पुलिस द्वारा बाहर निकाला गया । 108 की मदद से घायलों को सुपेला लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाएगा। फिलहाल पुलिस के द्वारा आरोपी तक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

सुपेला पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कल दिन रात को कार क्रमांक सीजी 07 CP 1590 भिलाई से दुर्ग की ओर जा रही थी नेशनल हाईवे रोड पर सुपेला थाना के सामने ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी इस हादसे में कार पलट गई। कर में सवार घायल को लोगों की मदद से बाहर निकल गया एवं 108 की सहायता से सुपेला अस्पताल में पहुंचाया गया इसके अलावा पीछे से आ रही एक बाइक भी इस हादसे का शिकार हो गई। जिसमें सवार दो युवक भी घायल हो गए। इन्हें भी इलाज के लिए सुपेला अस्पताल ले जाया गया।