कार ने ठेलेवाले को मारी जोरदार टक्कर, हुई मौत, घटना का वीडियो आया सामनें

कार ने ठेलेवाले को मारी जोरदार टक्कर, हुई मौत, घटना का वीडियो आया सामनें


सीजी न्यूज ऑनलाइन 20 जून। रायपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां तेज रफ्तार का कहर एक निर्दोष की जान ले गया। रायपुर-बलौदाबाजार रोड पर सारागांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया।

घटना सारागांव की है, जहां एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने सड़क पार कर रहे ठेलेवाले को जबरदस्त टक्कर मार दी और तकरीबन 3 किलोमीटर तक घसीटती चली गई। मौके पर ही 55 वर्षीय रमेशू साहू की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक सारागांव का ही रहने वाला था और ठेले से अपना गुजर-बसर करता था।

इस भयावह घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें हादसे की क्रूरता साफ नज़र आ रही है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने ब्रेजा कार के चालक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह कार छोड़कर मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने रायपुर-बलौदाबाजार रोड पर चक्काजाम कर दिया और खरोरा थाने का घेराव कर दिया। पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आरोपी चालक को सुबह तक गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि समयसीमा में गिरफ्तारी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन होगा।