दुर्ग के सर्राफा व्यवसायी ने BSP से सेवानिवृत बुजुर्ग से की मारपीट

दुर्ग के सर्राफा व्यवसायी ने BSP से सेवानिवृत बुजुर्ग से की मारपीट


🔴दोनों ही पक्षों के खिलाफ दुर्ग कोतवाली में मामला दर्ज

दुर्ग 20 सितंबर। सहेली ज्वेलर्स के संचालक सुनील कुमार जैन एवं उसके साथी के द्वारा कल शाम को सराफा मार्केट गांधी चौक में मामूली विवाद पर बीएसपी से सेवानिवृत बुजुर्ग के साथ मारपीट की गई। इस घटना में दोनों ही पक्षों की रिपोर्ट पर से दुर्ग कोतवाली पुलिस के द्वारा काउंटर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

दुर्ग कोतवाली पुलिस के मुताबिक मनोहर लाल सोनी पिता द्वारिका प्रसाद सोनी उम्र 60 वर्ष निवासी शिक्षक नगर दुर्ग भिलाई इस्पात संयंत्र से सेवानिवृत कर्मचारी हैं। कल 19 सितंबर को अपनी दोपहिया वाहन से गांधी चौक दुर्ग होकर अपने घर शिक्षक नगर दुर्ग की ओर जा रहा था। सदर सराफा गांधी चौक दुर्ग पहुंचा था कि शाम करीबन 05.30 बजे एक काले रंग की कार गुजरी जो दाहिने तरफ मुडी जिससे मनोहर लाल हडबडा गए और गिरते गिरते बच गए।

तब मनोहर लाल ने विरोध करते हुए कार के ड्रायवर को इशारा करके कहा कि कार को मोडते समय इंडीकेटर या संकेत देकर मोडना था। तब सामने सीट पर बैठा व्यक्ति सुनील जैन उतरा और मनोहर लाल को गंदी गंदी गालियां देने लगा। मनोहर लाल द्वारा गाली देने से मना किया तो कालर पकडकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा। उसी दौरान कार का ड्रायवर भी गालियां देते हुए आया और हाथ झापड से मारपीट करने लगा।

मनोहर लाल का शर्ट को खींचकर बटन तोड दिया। मनोहर लाल किसी तरह वहा से अपनी जान बचाकर भागकर आया। मारपीट से मनोहर लाल को बांये कान, बांये जबडा, सिर में चोट आयी है। मनोहर लाल की रिपोर्ट पर से आरोपी सुनील जैन एवं उसका ड्रायवर के खिलाफ दुर्गा कोतवाली पुलिस के द्वारा धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

सुनील कुमार जैन पिता स्वर्गीय मोहनलाल जैन गांधी चौक दुर्ग मे सहेली ज्वेलर्स शिवम शॉप का संचालक है। 19 सितंबर को विनोद पारख के साथ उसके कार मे शिवम ज्वेलरी दुकान स्टेशन रोड दुर्ग से वापस सहेली ज्वेलर्स आ रहे थे। करीबन 05.30 बजे सदर सराफा गांधी चौक दुर्ग सहेली ज्वेलर्स पार्किग मे विनोद पारख कार को पार्किग करने ले जा रहे थे।

उसी समय दोपहिया वाहन चालक रॉग साइड से लेकर जा रहा था और कार के पास आकर बोला गाडी देखकर चलाओ। चालक सीट मे बैठे विनोद पारख को गंदी गंदी गाली देने लगा। तब सुनील जैन निचे उतरकर देखा तो वह मनोहर सोनी था। जो शिक्षक नगर मे रहता हैं। जिसे गाली देने से मना किया तो मनोहर सोनी भरे बाजार मे सीने को धक्का मारकर हाथ से पेट मे मारा। स्वयं को को बचाने का कोशिश किया तो दाहिने कलाई मे भी चोट आया हैं। बीच बचाव करने विनोद पारख आये तो उनके साथ भी हाथापाई किया हैं। सुनील जैन की रिपोर्ट पर से आरोपी मनोहर लाल सोनी के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।