भिलाई नगर 20 सितंबर।ऐस्ट्रोलोजर किननर गुरूमाता के माध्यम से प्राप्त नंबर के द्वारा तंत्र मंत्र एवं प्रेत बाधा दूर करने के नाम पर भिलाई के एक छात्रा से करीब 1लाख 60 हजार रुपए की ठगी की गई। रिपोर्ट पर से स्मृति नगर पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ ठगी का अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
स्मृति नगर पुलिस ने बताया कि प्रार्थी अमन कुमार साहू पिता डालूराम साहू 20 वर्ष इंदिरा नगर सुपेला में रहता। पढाई कर रहा है। मोबाइल इस्टाग्राम के माध्यम से तंत्र विद्या से संबंधित एप्प ऐस्ट्रोलोजर किननर गुरूमाता (Astrologer kinnar gurumata) आईडी को देखने पर घर से जुडी समस्या तंत्र विद्या से निवारण हेतु विज्ञापन दिया था। जिससे प्रभावित होकर अमन कुमार ने मैसेज किया। संदेश पढ़कर संबंधित के द्वारा अमन कुमार को अपना फोन नंबर दिया। अमन ने उक्त नंबर पर संपर्क किया। अपनी समस्या बताई तो संबंधित के द्वारा कहा पूजा कराना पडेंगा। जिसका खर्च 2250 रू लगेगा। जिससे निवारण हो सकता है। फिर अमन ने पूजा करने के लिए अपनी सहमति व्यक्त की। तब संबंधित ने स्केनर भेजा। जिसकी यूपीआईडी asing6977@oksbi है 8 सितंबर को अमन के द्वारा 1300 रू व 1000 रू फोन पे के माध्यम से भुगतान किया। फिर उन्होने काम हो जायेगा कहा था तथा उसी दिन काल आया कि काम में बाधा आ रही है तब अमन ने बाधा दूर करने फिर 2000 रू एवं 9 सितंबर को 1000 रू, 5000 रू डालने के लिये कहने पर भुगतान किया। फिर उन्होने विडियों काल के जरिये अमन को पूजा वगैरह दिखाकर काम में प्रेत आ रहा है कहकर 2400 रू डालवाया । तथा 10 सितंबर को 2000 एवं 1400 रू डाला था। इसी तरह प्रेत नहीं हट रहा है आपका काम 99.9 प्रतिशत हो गया है। तथा विडियों कॉल के माध्यम से पूजा दिखाकर तथा सोने का चूडा बेचकर पैसा दूंगा , सोने के चूडा का लालच देकर उज्जैन में में पूजा कराना है भैरव में पूजा कराना पडेगा, भंडारा कराना पडेंगा, सोना का चूडा को भेज रहा हूं जिसके लिये गाडी करना पडेगा। जिसका किराया लगेगा मोबाईल के माध्यम से बातचीत में कहकर उक्त युपीआई 8 सितंबर 2025 से 17 सितंबर 2025 तक कुल 1,59,900 रू धोखाधडी कर रकम को हडप लिया है। एहसास होने पर कल स्मृति नगर चौकी में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस पर स्मृति नगर पुलिस के द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ 318(4)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।