दुर्गा पंडाल के सामने 12 साल के मासूम को हाइवा ने रौंदा, अस्पताल में इलाज जारी

दुर्गा पंडाल के सामने 12 साल के मासूम को हाइवा ने रौंदा, अस्पताल में इलाज जारी


🔴आक्रोशित लोगों ने  चालक को जमकर पीटा


भिलाईनगर 29 सितंबर। सुपेला थाना अंतर्गत रविवार की शाम फरीद नगर लाल मैदान के पास लगे एक दुर्गा पंडाल में आरती के दौरान तेज रफ्तार हाइवा ने 12 वर्ष के मासूम किशोर को रौंद दिया। कुछ दूरी तक घसीटा भी जिसके कारण एक हाथ शरीर से अलग हो गया। इस हादसे से मौके पर उपस्थित लोग आक्रोशित हो गए। लोगों ने हाइवा रोककर जमकर तोड़फोड़ की और चालक को बुरी तरह पीटा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ के बीच से ड्राइवर को बचाया।
भिलाईनगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि डेरा बस्ती के पास लगे माता के पंडाल में रविवार शाम 6-7 बजे के बीच आरती का आयोजन हो रहा था। वहां डेरा बस्ती व आसपास के लोग पहुंचे थे। इसी दौरान हाइवा चालक ने तेज रफ्तार में आया और सूर्या धुर्वे नाम के बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया। बच्चा हाइवा के ना रुकने से उसके साथ घिसटते हुए काफी दूर तक गया। इससे उसका एक हाथ कटकर शरीर से अलग हो गया। कुछ दूर आगे जैसे ही भीड़ के चलते हाइवा रुका लोगों ने उसे घेर लिया और चालक को जमकर पीटा और हाइवा में तोड़फोड़ की। लोगों ने घायल बच्चे को स्पर्श हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज जारी है और उसकी स्थिति ठीक बताई गई है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हाइवा चालक को लोगों से बचाया और उसे सुपेला अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वाहन चालक को पुलिस ने बचाया

भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। गुस्साए लोग चालक पर हमला कर रहे थे। पुलिस ने किसी तरह उसे भीड़ से छुड़ाया और इलाज के लिए सुपेला अस्पताल भेजा। साथ ही हाइवा को जब्त कर लिया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाइवा चालक ने वाहन रोकने की कोशिश भी नहीं की। बच्चा ट्रक के नीचे घिसटता चला गया और कुछ दूरी पर उसका हाथ अलग होकर सड़क पर गिर पड़ा। हर साल यहां श्रद्धालु बड़ी संख्या में आते हैं, लेकिन इस बार ऐसी लापरवाही ने उत्सव को खौफनाक बना दिया। सकरी गली होने के कारण इस स्थान पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जानी चाहिए।