किनारे खड़ा 10 वर्षीय बालक देख रहा था मछली, पैर फिसला जा गिरा नहर में, डूबने से हुई मौत, एसडीआरएफ दुर्ग की टीम ने निकाला शव

<em>किनारे खड़ा 10 वर्षीय बालक देख रहा था मछली, पैर फिसला जा गिरा नहर में, डूबने से हुई मौत, एसडीआरएफ दुर्ग की टीम ने निकाला शव</em>


भिलाई नगर 24 सितंबर । नंदिनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नंदिनी खुंदनी की कल दोपहर को 10 वर्षीय बालक की नहर में डूबने से मौत हो गई आज एसडीआरएफ दुर्ग की टीम द्वारा बॉडी को बाहर निकल गया और नंदिनी पुलिस के सुपुर्द किया गया ।


नंदिनी थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि कल 10 वर्षीय बालक शिवम पटेल पिता धनेश्वर पटेल नंदनी खुंदनी अपने साथियों के साथ नहर किनारे खड़े होकर मछली देख रहा था इसी दौरान उसका पैर फिसल गया जिसके कारण वह सीधे नहर में जा गिरा। डूबने के कारण तीसरी कक्षा के छात्र की मौत हो गई एसडीआरएफ की टीम के द्वारा कल भी बॉडी को खोजने का प्रयास किया गया था। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया आज सुबह से ही टीम के द्वारा पुनः तलाशी अभियान शुरू किया गया। दुर्ग कंट्रोल रूम से एस.डी.आर.एफ की टीम रवाना होकर घटनास्थल पहुंचकर डीप डाइविंग अनुभवी जवान इंद्रपाल यादव, आशीष सिन्हा, भानुप्रताप, ओंकार डीप डाइविंग कर बॉडी को बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया गया।
जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में टीम प्रभारी
नायक ईश्वर खरे, राजू महानंद, राजेश यादव, दिलीप, हबीब खान, महेश, चंद्रप्रकाश, शारदा, विनय, सूरज वायरलेस ड्यूटी
उत्तरा साहू के द्वारा सराहनीय भूमिका अदा की गई।