डीयू दुर्ग में उच्च शिक्षा विभाग तथा मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम, नई दिल्ली द्वारा संयुक्त रूप से एनईपी 2020 पर केन्द्रित 10 दिवसीय ऑनलाईन ओरियंटेशन प्रोग्राम किया आरंभ

डीयू दुर्ग में उच्च शिक्षा विभाग तथा मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम, नई दिल्ली द्वारा संयुक्त रूप से एनईपी 2020 पर केन्द्रित 10 दिवसीय ऑनलाईन ओरियंटेशन प्रोग्राम किया आरंभ


दुर्ग 30 सितंबर । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग, उच्च शिक्षा विभाग तथा मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम, नई दिल्ली द्वारा संयुक्त रूप से एनईपी 2020 पर केन्द्रित 10 दिवसीय ऑनलाईन ओरियंटेशन प्रोग्राम आरंभ हुआ। यह जानकारी देते हुए प्रोग्राम के स्थानीय समन्वयक, डॉ. प्रशांत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस ऑनलाईन ओरियंटेशन प्रोग्राम में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग से सम्बद्ध महाविद्यालयों के लगभग 175 से अधिक प्राध्यापक एवं शोधार्थी हिस्सा ले रहे है। 10 अक्टूबर तक चलने वाले इस ऑनलाईन प्रोग्राम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर नई दिल्ली के राष्ट्रीय स्तर के विषय विशेषज्ञ आमंत्रित व्याख्यान देंगे।

डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि आज उद्घाटन सत्र में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल प्लानिंग तथा एडमिनिस्ट्रेशन नई दिल्ली की कुलपति, प्रो. शशिकला ने ओरियंटेशन प्रोग्राम के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। डायरेक्टर, प्रो. मोना खरे ने ओरियंटेशन प्रोग्राम को आवश्यक बताते हुए कहा कि इसमें एक ही प्लेटफॉर्म पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से संबंधित विस्तृत जानकारी मिल जाती है। जो कि बहुत ही उपयोगी होती है। इससे पूर्व आरंभ में डॉ गरिमा मलिक ने ओरियंटेशन प्रोग्राम का संचालन किया। अपने संबोधन में दुर्ग संभाग उच्च शिक्षा के अपर संचालक, डॉ. राजेश पांडे ने छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कियान्वयन की विस्तार से जानकारी दी। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलसचिव, भूपेन्द्र कुलदीप ने आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस 10 दिवसीय ऑनलाईन ओरियंटेशन प्रोग्राम से हमारे विश्वविद्यालय के प्राध्यापक एवं शोधार्थी निश्चित रूप से लाभांवित होंगे। उद्घाटन सत्र में प्रथम दिन नई दिल्ली के प्रो. के. सुरेश ने अकादमिक गर्वनेंस तथा मैनेजमेंट पर अपना आमंत्रित व्याख्यान दिया। द्वितीय व्याख्यान में प्रो. जी. डी. शर्मा ने उच्च शिक्षा एवं वैश्विकरण पर अपने विचार रखें। सभी प्रतिभागियों ने इस ओरियंटेशन प्रोग्राम को अत्यंत लाभदायक बताया।