SAIL Pramotion : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के 15 CGM पदोन्नत बने ED

SAIL Pramotion : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के 15 CGM पदोन्नत बने ED


🔴 BSP से राजीव पांडेय व अनूप दत्ता रावघाट से अरूण कुमार

सीजी न्यूज़ ऑनलाइन, 07 अक्टूबर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) के 15 CGM प्रमोशन के बाद एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ED) बनाए गए हैं। इसमें भिलाई इस्पात संयंत्र से CGM राजीव पांडे एवं अनूप कुमार दत्ता जबकि राव घाट से अरुण कुमार को प्रमोशन मिला है। अधिकारियों की प्रमोशन लिस्ट आते ही उत्सव का माहौल है।

देखिए सूची-

Oplus_16908288