🔴एक आरोपी प्लेट मिल का क्रेन ऑपरेटर,दोनों आरोपी गिरफ्तार
भिलाईनगर, 05 अक्टूबर। भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर एक ठेका श्रमिकों व एक अन्य सहयोगी को कॉपर केबल चोरी करते हुए CISF द्वारा रंगे हाथों पकड़ा गया। दोनों के पास से करीब 60 किलो कॉपर वायर जप्त किया गया। सीआईएसएफ के SI की रिपोर्ट पर से आरोपी के खिलाफ भिलाई भट्टी पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
भिलाई भट्टी पुलिस ने बताया कि प्रार्थी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के उप निरीक्षक राम कुमार धीरन, पिता रधुवीर सिंह, उम्र-55 वर्ष, केऔसुब इकाई बीएसपी भिलाई के रोलिंग मिल समवाय में कार्यरत है। 4 अक्टूबर को लगभग 09.00 बजे प्रधान आरक्षक /जीडी अरविंद एक्का रोलिंग मिल गेट चेकिंग पर तैनात था। संयंत्र के रोलिंग मिल गेट के बाहर घने जंगल में दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा।
संदेह के आधार पर उन्होंने दोनों को रोका तथा चेकिंग के दौरान उनके पास से स्क्रैप कॉपर केबल बरामद किया। पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम सुरेंद्र कुमार देवांगन, उम्र- 30 वर्ष, पिता ललित कुमार देवांगन, जो कि जी आर एंटरप्राइजेज में काम करता हैं, जिसकी गेट पास की वैधता 31.12.2025 तक है। दूसरा व्यक्ति जिसका नाम जगदीश नायक, उम्र-25 वर्ष, पिता किशोर नायक, दोनो ही शंकर पारा, स्टेशन मरोदा, वार्ड 62, सिविक सेंटर, भिलाई, दुर्ग के निवासी हैं। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उनमें से एक, सुरेंद्र देवांगन प्लेट मिल में क्रेन ऑपरेटर का काम करता है, जबकि दूसरा जगदीश नायक बिल्डिंग नंबर 14 के पिछले हिस्से से संयंत्र के अन्दर घुसा था। 02.उक्त व्यक्तियो से बरामद किये गये स्क्रैप कॉपर केबल का कुल वजन 60 किग्रा को भिलाई इस्पात संयंत्र के जी पी कुर्रे, महाप्रबन्धक/पीबीएस के समक्ष प्रस्तुत करने पर उन्होने बरामद सामग्री को बीएसपी भिलाई की सम्पत्ति के रूप में पहचान करते हुए सम्पत्ति प्रमाण पत्र जारी किया है जिसका अनुमानित कीमत रुपये 39000/- अंकित की गई है।
भिलाई इस्पात संयंत्र एक प्रतिबंधित क्षेत्र है जहाँ यूआरएम क्षेत्र से कॉपर केबल को चोरी कर अनाधिकृत रूप से बैग में छिपाकर भिलाई इस्पात संयंत्र से बाहर ले जाने की कोशिश कर रहे थे। जो कि एक संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है। बीएसपी संयंत्र के यूआरएम क्षेत्र से पकड़े गये दोनों आरोपियों से बरामद किये गए स्क्रैप कॉपर केबल, बाइक सीडी डीलक्स रजिस्ट्रेशन संख्या CG07 AP 6757 चाबी के साथ एक बाइक पल्सर रजिस्ट्रेशन संख्या CG07CW1942 चाबी के साथ एवं 02 मोबाइल कर रिपोर्ट दर्ज करने भिलाई भट्टी पुलिस के सुपुर्द किया गया। भिलाई भट्टी पुलिस द्वारा आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 303(2), 3(5) BNS , 25,26 छ.ग. राज्य सुरक्षा अधिनियम का अपराध पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।